रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगल से निकलकर हाथियों का दल सड़क पर देखा जा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दल का एक बड़ा हाथी बाइक सवार दो युवकों को दौड़ाता नजर आ रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज में इस समय 26 हाथियों का दल नवापारा-टेंडा के जंगल में घूम रहा है। मंगलवार शाम को दो युवक बाइक से जंगल के रास्ते गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नवापारा से भेंगारी मार्ग की ओर बढ़ रहे हाथियों का दल देखा और वीडियो बनाने लगे। तभी अचानक दल से अलग होकर एक विशाल हाथी उनकी ओर दौड़ पड़ा और उन्हें काफी दूर तक खदेड़ता रहा।

बताया जा रहा है कि यदि हाथी युवकों तक पहुंच जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वन विभाग ने स्थिति को देखते हुए नवापारा-टेंडा और कटंगडीह गांव में मुनादी कराई है। ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही हाथियों से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, छर्राटांगर जंगल में भी एक अकेला हाथी विचरण कर रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!