सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते टल गया। नायरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर सामान बिखर गया।

मिली  जानकारी के अनुसार टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कार की हालत देखकर हर कोई यही मान रहा था कि अंदर बैठे लोगों की जान नहीं बची होगी, लेकिन यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।

हादसे की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस की तत्परता से कुछ ही समय में हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!