
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर नदी के पास सोमवार को एक महिला का शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाती और उछलती-कूदती नजर आई। कुछ देर बाद महिला सड़क पर लेट गई और आने-जाने वाले वाहनों के सामने हंगामा करने लगी।
मामले की सूचना राहगीरों ने राजपुर पुलिस को दी। सूचना पर उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े पुलिस की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने महिला को सड़क से हटाया और सुरक्षित स्थान पर ले गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला काफी देर से सड़क पर उत्पात मचा रही थी, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था और दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई थी।पुलिस ने बताया कि महिला को समझाइश दी गई है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।