सूरजपुर: सूरजपुर जिले के उमापुर धान खरीदी केंद्र में धान की तौल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। तौल में हो रही देरी से नाराज किसान पक्ष और हमालों के बीच जमकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार धान की तौल कराने पहुंचे एक किसान को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। विलंब से परेशान होकर किसान के पुत्र समिति कार्यालय पहुंचे और तौल में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाए। इसी बात को लेकर हमालों और किसान के पुत्रों के बीच विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट के दौरान खरीदी केंद्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समिति प्रबंधक पूरे घटनाक्रम के दौरान कार्यालय के अंदर बैठे रहे और विवाद को शांत कराने के लिए बाहर नहीं आए। उनकी निष्क्रियता से हालात और बिगड़ गए।मामले में हमालों द्वारा किसान के पुत्रों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल उमापुर धान खरीदी केंद्र में हुई इस घटना ने धान खरीदी व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन समिति प्रबंधन और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करता है।
हूँ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!