

रायगढ़;छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में महिला आरक्षक के साथ बर्बर मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए आरोपी को हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर थाना तक जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस के रूप में पैदल निकाला। इस दौरान आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर लोगों से माफी मांगता नजर आया।
बताया जा रहा है कि तमनार में ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षक के साथ आरोपियों ने न केवल मारपीट की थी, बल्कि जान से मारने का प्रयास भी किया गया था। इस घटना ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनमें चित्रसेन साव मुख्य आरोपी है।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। चक्रधर नगर थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर और पटाखे फोड़कर न्याय की जीत का जश्न मनाया। महिला आरक्षकों ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस के मनोबल को और मजबूत करेगी।






















