

सूरजपुर: संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग के सभी जिलों में “हर गांव-हर युवा” की तर्ज पर सरगुजा ओलम्पिक 2026 के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराया जाना है। इसी क्रम में आयुक्त सरगुजा संभाग नरेंद्र दुग्गा की अध्यक्षता में सरगुजा ओलम्पिक 2026 की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्भाग के सभी जिलाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि सरगुजा संभाग में 24 जनवरी तक अधिकतम संख्या में पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए खेल संघों के साथ-साथ सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा एसईसीएल को भी आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित किया जाए।
आयुक्त ने जिले के सभी खेल मैदानों के समुचित मेंटेनेंस के निर्देश दिए, ताकि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही संभाग स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग तथा खिलाड़ियों की स्वास्थ्य जांच एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकतानुसार तैयार रहने के निर्देश दिए गए, क्योंकि खेल प्रतियोगिताओं के दौरान चोट लगने की संभावना रहती है।
बैठक में बताया गया कि सरगुजा ओलम्पिक 2026 का आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग – दो श्रेणियों में किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सरगुजा ओलम्पिक 2026 को व्यापक जनभागीदारी के साथ सफल बनाने के निर्देश दिए गए।






















