

बलरामपुर बलरामपुर शहर के वार्ड क्रमांक 3 में आज सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्यवाही भाजपा कार्यालय के पीछे स्थित इलाके में की गई, जहां अवैध रूप से बनाए गए 22 मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।प्रशासन द्वारा पहले ही इन सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय सीमा के बाद आज कार्रवाई अमल में लाई गई।कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीएम, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।






















