मरवाही (GPM)। जिले के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत उषाढ़ और बेलझिरिया को जोड़ने वाला करना धार नदी पर बना पुल इन दिनों ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बन चुका है। लगातार बारिश से नदी उफान पर है और जर्जर व नीचा पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है।

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं। आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब लालघाट बेलझिरिया निवासी अनीत पाव किसी कार्य से बरौर की ओर जाते समय पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश में मोटरसाइकिल समेत बह गया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते उसे बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति हर साल बनती है, लेकिन अब तक न तो स्थायी पुल का निर्माण किया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था। ग्रामीणों में इसको लेकर गहरा रोष है।

अब बड़ा सवाल उठता है कि वर्षों बीतने के बावजूद शासन-प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान क्यों नहीं दिया? क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जिम्मेदार जागेंगे?

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!