बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना चलगली पुलिस ने  बकरा चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार शारदापुर निवासी महेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त 2025 को उसका 1 बकरा (कीमत ₹6,000) खेत में चरने के लिए बांधा था, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चलगली पुलिस ने 14 अगस्त 2025 को आरोपी कार्तिक नायक पिता रामधनी  (25 वर्ष,) निवासी बड़कागांव को गिरफ्तार कर चोरी किया गया बकरा बरामद किया। चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (CG 29 AH 4852) कीमत लगभग ₹1,00,000 भी जब्त की गई।

घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को भी अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है। मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!