

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी कर बिक्री करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 11 चोरी की मोटरसायकलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी को 17 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि ग्राम रूपपुर निवासी जगजीवन कुजूर और राजेश रवि चोरी की मोटरसायकल बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी और जगजीवन के कब्जे से एक बिना नंबर की लाल-काली पल्सर 150 सीसी मोटरसायकल बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का बाइक होना स्वीकार किया और अपने अन्य साथियों के नाम बताए।इसके बाद पुलिस ने राजेश रवि, सन्नी कुशवाहा, अनुराग यादव, सियाराम अगरिया, देवशरण, शिवचरण, राहुल प्रजापति, संदीप अगरिया और रंजन विश्वकर्मा (सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पल्सर, आरएस, अपाचे, एचएफ डीलक्स, पैशन प्रो, 15 जैसी विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी, प्र.आर. पंकज पोर्ते, विनोद सागर, विवेक कुमार, भूपेंद्र मरावी, रोशन बिशेन, अनिल पंडवार, लक्ष्मण कुजूर,अजय टोप्पो और ताराचंद सिंह शामिल रहे।






















