भोपाल: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। रोशनपुरा चौराहे पर VHP कार्यकर्ताओं ने मौलाना का पुतला फूंका और उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाई।

कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी विरोध का ऐलान

VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार महमूद मदनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो वे पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि मदनी का बयान हिंदू समाज के खिलाफ है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

महमूद मदनी का विवादित बयान

मौलाना मदनी ने सुप्रीम कोर्ट और हालिया मामलों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उनका कहना था, “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा। जुल्म के खिलाफ खड़ा होना एक अखलाक की जिम्मेदारी है। बाबरी मस्जिद, तलाक जैसे मामलों में अदालतों ने सही काम नहीं किया और कोर्ट सरकार के दबाव में काम कर रही है।”

VHP का आरोप

VHP ने कहा कि मदनी मुसलमानों को भड़काकर गृह युद्ध की कोशिश कर रहे हैं। संगठन ने सवाल उठाया कि महमूद मदनी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ‘जुल्म’ कहां हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट का विरोध क्यों किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!