सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत सूरजपुर जिले में मतदाता सूची अद्यतन करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर के कुल 980 मतदान केंद्रों/विहित स्थानों तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सर्व तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सुनवाई चरण में प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्तियों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सभी अनमैप मतदाताओं को नोटिस जारी कर निर्धारित तिथियों पर सुनवाई की जा रही है। मतदाताओं की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का जिला स्तरीय सत्यापन टीम द्वारा संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों से जांच उपरांत सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, राज्य से बाहर जारी दस्तावेजों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के माध्यम से अन्य राज्यों को सत्यापन हेतु भेजा जा रहा है। सभी संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें, ताकि मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!