राजनांदगांव। जिले की सोमनी पुलिस ने देवादा स्थित पॉलीहाउस से वेंटीलेशन फैन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी तत्परता और सतर्कता का परिचय दिया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी से दो वेंटीलेशन फैन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग ₹6,000 आंकी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर को पॉलीहाउस के स्टोर रूम से दो वेंटीलेशन फैन चोरी होने की रिपोर्ट थाना सोमनी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से आरोपी संतोष रावटे (31 वर्ष) को चिन्हित किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की और निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों वेंटीलेशन फैन बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने कहीं अन्य वारदात की तो नहीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!