सूरजपुर : भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार वंदेमातरम की 150वीं वर्षगाठ के अवसर पर चार चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम का प्रथम चरण 07 से 14 नवंबर, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 तथा चतुर्थ चरण का आयोजन 01 से 07 नवंबर 2026 तक किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ 07 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान दूरदर्शन के माध्यम से सुबह 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम पश्चात् एक साथ ’वंदेमातरम’ का गायन किया जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!