बलरामपुर:  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा के निर्देश तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी  नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारियों से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन बोरघरिया ने वर्चुअल रूप से जुड़कर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता के वृहद स्तर पर आयोजन हेतु चर्चा की, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर किए जा रहे नए पहल से अवगत कराने का निर्देश दिए।

श्री बोरघरिया ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग ने अब एकीकृत मोबाइल एप्लीकेशन ई-साईनेट लांच किया है, जिसमें समता मतदाता सुविधाएं फॉर्म भरने, किसी प्रकार की समस्या का समाधान पाने, निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क, निर्वाचन सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बोरघरिया के द्वारा महाविद्यालय स्तर पर युवाओं की सहभागिता से मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सत्तत आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  नंद कुमार देवांगन एवं वरिष्ठ प्राचार्य सीएल पाटले ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों के आयोजन के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सम्मिलित करने का सुझाव दिया। चर्चा में समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य ,प्रोफेसर नोडल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!