

अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में गोद ग्राम मिरगाडांड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम प्रभारी द्वारा ग्रामीण जनों को राज्य की रजत जयंती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साथ ही स्थानीय विद्यालय स्तर पर नृत्य, गायन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती रैली के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंह, (सहायक प्राध्यापक) लेफ्टिनेंट अंजना एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी, पुष्पा सिंह,एनएसएस. प्रभारी सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी श्रीवास्तव(सहायक प्राध्यापक) के नेतृत्व में किया गया। होलीक्रॉस समाज सेवी संस्था से कमलेश एवं संजीता,समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।






















