

बलरामपुर: तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा।गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी 2026 तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग के साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। तातापानी महोत्सव 2026 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विभिन्न राज्यों के कलाकार भी शिरकत करेंगे, जहां विभिन्न प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गायक एवं कलाकार व पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अनुज शर्मा के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिवस 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से जिले के समस्त पंच, सरपंच के लिए किसान संगोष्ठी एवं पंच सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया गया है। साथ ही संध्याकालीन कार्यक्रम में बॉलीवुड के गायक व कलाकार श्री आदित्य नारायण के द्वारा प्रस्तुति तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय कला एवं संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए ट्राइबल फैशन वॉक किया जाएगा। 16 जनवरी 2026 को संस्कृति संध्या में भोजपुरी कलाकार श्री रितेश पाण्डेय, खुशी ककड़ व डिम्पल सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।






















