बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा-कोचली एवं चलगली में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के विभिन्न पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने हेतु 10 सितंबर को तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि में संशोधन करते हुए 16 सितंबर 2025  को आवेदनों का पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, पात्र-अपात्र का प्रकाशन, दावा-आपत्ति तथा अंतिम पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 17 सितंबर को डेमो एवं साक्षात्कार व 18 सितंबर 2025 को सहायक ग्रेड-02 व 03 के पद के लिए कौशल परीक्षा(हिन्दी मुद्रलेखन) लिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर 2025 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे जिला ग्रंथालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर उपलब्ध है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!