

अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में पूरे सरगुजा संभाग में लगातार कार्रवाई कर रही है। आज उड़न दस्ता टीम को बलरामपुर जिले में उत्तर प्रदेश राज्य की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हाथ लगी।आज उड़न दस्ता की टीम को बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुंडा ग्राम चेरा क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी चेरा मेंन रोड पर एक बाइक सवार को सामने से आते हडबडाते देख उसका पीछा कर उसे रोका गया, पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार पटवा निवासी सुलसुली बताया। उससे पूछने पर कि तुम्हारी बाइक में बोरी में क्या बंधा हुआ है तो उसने स्वयं बताया कि वह उत्तर प्रदेश के परसापाली से एक पेटी मैकडॉवेल नंबर वन तथा एक पेटी हैवर्ड 5000 बियर खरीद कर ला रहा है, गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उसके बताए अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य की कुल 20.64 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं बियर ज़ब्त किया गया आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59 (क) 36 के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया गया। दूसरा आज ही चूना पाथर थाना सनावल निवासी लारकेश्वर यादव के कब्जे से 18 नग 8पीएम टेट्रा पैक 3.24 लीटर बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)36 के तहत कार्रवाई की गई।।
उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारू राम, अशोक सोनी, रमेश दुबे नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि थाना बसंतपुर और थाना त्रिकुंडा एरिया का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगा हुआ है इसलिए इस एरिया में काफी बाहरी राज्य का अवैध शराब बेचा जाता है।





















