

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर नदी के पास झाड़ियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि शव नदी के पास हरितिमा के पास स्थित झाड़ियों में फंसा हुआ मिला है। शव को सबसे पहले जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना तत्काल थाना राजपुर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के मर्चुरी में रखवाया ।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मिल सकेगी।पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।






















