जिला मुख्यालय बलरामपुर में कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, युवाओं में दिखा जोश

बलरामपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर सहित राजपुर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विविधता में एकता का संदेश लेकर युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में एकता दौड़ में शामिल हुए।

मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय बलरामपुर में हुआ, जहां एकता दौड़ का शुभारंभ कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान तक संपन्न हुई। दौड़ में अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण का प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अधिकारियों ने भी सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, आर. एन. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

इसी तरह राजपुर में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। अग्रसेन चौक से बूढ़ाबगीचा बरघटीया तक निकली इस दौड़ के दौरान अग्रसेन चौक में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान, थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक व प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!