रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री  अन्नपूर्णा देवी 16 और 17 सितंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वे राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

केंद्रीय मंत्री 16 सितंबर की रात्रि रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। 17 सितंबर को वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। प्रातः 11 बजे रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित “सशक्त नारी-समृद्ध परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद वे रायपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!