

सूरजपुर: स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राज्य सलाहकार एवं सरगुजा संभाग प्रभारी पुरुषोत्तम पंडा द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो में भ्रमणकर निर्माण कार्याे एवं कचरा संग्रहण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए गए। इस क्रम में सर्वप्रथम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य तिलसिवां का भ्रमण कर संलग्न दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों से चर्चा कर कचरे को अलग रखने, यूजर चार्ज लेने और कार्य मे आ रही समस्याओं पर चर्चा किया गया। ग्राम पंचायत केशवनगर में निर्मित फिकल स्लज प्रबंधन इकाई को नियमित क्रियाशील रखने लिंक ग्रामो में प्रचार प्रसार और सेप्टिक टैंक शौचालयों का चिन्हांकन कर हितग्राहियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत कुंजनगर में थाना परिसर में स्वीकृत सामुदायिक शौचालय को जल्द पूर्ण कराये जाने, सामने दिव्यांगों हेतु सुविधाजनक रैंप बनाये जाने निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत करंजी में व्यक्तिगत शौचालय का निरीक्षण कर हितग्राहियों से कार्य जल्द पूर्ण किये जाने और क्रियाशील रखने कहा गया साथ ही ग्राम पंचायत कुदरगढ़ में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण कर स्वेच्छाग्रही को संचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। समस्त निर्माण कार्याे को जल्द पूर्ण कर क्रियाशील किये जाने, ग्राम पंचायतों में नियमित कचरा संग्रहण जारी रखने और स्वेच्छग्रही को यूजर शुल्क दिलाये जाने ग्रामीणों को प्रेरित किये जाने हेतु प्रयास किये जाने के लिए कहा गया। जिससे सूरजपुर के ग्रामो को स्वच्छ सूंदर बनाया जा सके।






















