

बलरामपुर: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने एक ’आउट ऑफ स्टेट एक्सपोजर विजिट’ का आयोजन किया है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भुवनेश्वर में शैक्षणिक भ्रमण करने का अवसर मिला है। क्षेत्रीय भ्रमण में प्रारंभिक स्तर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामानुजगंज के 02 छात्र, कुसमी के 02 एवं राजपुर के 02 छात्र, इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय बरतीकला के 02 छात्र एवं शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय दलधोवा के 02 छात्र, कुल 10 छात्र सहित 02 शिक्षक रवाना हुए।
इस शैक्षणिक भ्रमण में चयनित विद्यार्थी एवं शिक्षक दल ’क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर (उड़ीसा)’ के लिए रवाना हुए। अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, जिला शिक्षा अधिकारी एम.आर. यादव, डीएमसी चंद्र भूषण प्रसाद गुप्ता एवं एडीपीओ ओ.पी. गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस भ्रमण से विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक एवं नवाचारपूर्ण शिक्षा का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा, जिससे वैज्ञानिक सोच, तार्किक क्षमता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में विद्यार्थी विभिन्न मॉडल, प्रयोग, प्रदर्शनी और तकनीकी नवाचार देख सकेंगे, जो उनके शैक्षणिक विकास में सहायक होगी।






















