बलरामपुर:  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने तथा आमजन को हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक  वैभव बेंकर रमनलाल एवं वनमंडलाधिकारी  आलोक वाजपेयी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता बाइक रैली निकाली गई।

रैली कलेक्टर बंगला (पुराना बस स्टैंड) से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई संयुक्त जिला कार्यालय पहुँची। रैली के माध्यम से आमजन को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।पुलिस अधीक्षक  वैभव बेंकर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। हेलमेट का उपयोग न केवल स्वयं की सुरक्षा करता है, बल्कि परिवार की खुशियों को भी सुरक्षित रखता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है। अधिकांश मामलों में हेलमेट न पहनना मृत्यु का प्रमुख कारण बनता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं, ताकि सड़क सुरक्षा को जन-आदत बनाया जा सके।
रैली में अपर कलेक्टर एवं बलरामपुर एसडीएम  अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!