बलरामपुर। जिला बलरामपुर- रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर (भा.पु.से) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.01.2026 को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन से जिले के समस्त स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा वृहद ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया।

जागरूकता रैली को यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन द्वारा रवाना किया गया। जो रैली पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर चांदो चैक होते हुये श्रीराम चैक तक पुनः वापस पुलिस लाईन तक निकाली गई। इस जागरूकता रैली के दौरान यातायात प्रभारी एवं टीम द्वारा पुरे नगर में यातायात पाॅम्पलेट का वितरण करते हुये आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने अपील कि गई।

साथ ही दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने ,सीट बेल्ट का प्रयोग करने, बीना हेलमेट वाहन न चलाने, वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को हमेशा वाहन के साथ रखने तथा नाबालिगों को किसी भी परिस्थित में वाहन चलाने की अनुमति नही देने की समझाइश दी गई। यातायात जागरूकता रैली में जिला मुख्यालय बलरामपुर के समस्त स्कूलों से आये लगभग 320 छात्र-छत्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा जोर- शोर से यातायात जागरूकता के नारे लगाये।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, सउनि जबलून कुजूर, प्र.आर चा 08 अमित मिंज, एवं यातायात की समस्त टीम, विभिन्न विद्याालयों से आए छात्रों एवं उनके अध्यापकों के साथ साथ जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!