

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली सिरप Glankof-T की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में की गई। अभियान का उद्देश्य नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री और तस्करी को जड़ से खत्म करना है।
जानकारी के अनुसार, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने 14 अक्टूबर को एम्स अस्पताल के पास, जी.ई. रोड टाटीबंध इलाके में एक ई-रिक्शा से दो युवकों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान युवराज सिंह चौहान (24 वर्ष) और वाजिद खान (29 वर्ष), दोनों निवासी कृष्णा नगर, कोटा, के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से 40 शीशियां प्रतिबंधित सिरप Glankof-T और एक ई-रिक्शा वाहन बरामद किया गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह सिरप चरौदा निवासी निहाल सिंह (30 वर्ष) से खरीदा था। पुलिस ने निहाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस नशीली सिरप की सप्लाई कर रहा था और कई अन्य लोगों को भी माल बेच चुका है।
थाना आमानाका में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 340/25, धारा 21(बी) और 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, रायपुर में नशीली सिरप Glankof-T की अवैध बिक्री तेजी से फैल रही थी, जिसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मादक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन निश्चय’ आगे भी जारी रहेगा, और नशे के कारोबार में शामिल हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






















