

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रार्थीया ने दिनांक 10.09.2025 को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की दिनांक 04/09/ 2025 की सुबह करीब 5:00 बजे बिना बताए कहीं चली गई है।आस-पड़ोस रिश्तेदारों में पता करने पर कही पता नहीं चला। उन्होंने संदेह जताया कि उनकी नाबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाहला फुसला कर कहीं भगाकर ले जाया गया है।
रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक- 125 /2025, धारा- 137( 2 ) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से अपहॄत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गईं।
पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम डोगरो थाना चलगली निवासी पंकज लकड़ा अपहॄत बालिका को भगा कर अपने घर में रखा है। सूचना पर तत्काल थाना शंकरगढ़ पुलिस की टीम थाना चलगली पहुंची जहाँ के पुलिस के सहयोग से अपहॄत बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। बालिका से महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि आरोपी के द्वारा उसके साथ शादी कर शारीरिक संबंध बनाया गया है। बालिका से पूछताछ के बाद प्रकरण में धारा 87, 64 भारतीय न्याय संहिता एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर विधिवत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी पंकज लकड़ा पिता प्रभु लकड़ा (30 वर्ष) पता डोंगरो थाना चलगली, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।






















