अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी।  तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने शनिवार की रात कुसमी की तरफ से जा रहे ग्राम करकली में वैवाहिक कार्यकम स्थल के समीप सड़क किनारे खड़े दो युवकों के साथ दो कार व दो बाइक को जबरजस्त टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार कुसमी-अंबिकापुर मुय मार्ग में स्थित ग्राम करकली निवासी अख्तर की बेटी के विवाह में शनिवार की रात झारखंड से बारात पहुंची थी।

मुख्य सड़क के किनारे भेड़ीअंबा मोड़ के समीप टेंट पंडाल में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित था। यहां काफी भीड़ थी, कार्यक्रम स्थल के समीप सड़क किनारे कई लोग अपने दो व चार पहिया वाहन खड़ी कर शादी में शामिल हो रहे थे। इसी दौरान कुसमी की तरफ से आ रही पिकअप क्रमांक युपी 64 सिटी 0149 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम भेड़ीअंबा मोड़ के समीप खड़े करकली निवासी मंसूर आलम को पहले टक्कर मारी, फिर अपनी कार का दरवाजा खोलकर अंदर जा रहे इस्तेखार उर्फ राजा पिता रब्बानी को अपनी चपेट में लिया। पिकअप यही नहीं रूका, उसने कार्यक्रम स्थल पर एक अन्य कार व दो बाइकों को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में मंसूर व इस्तेखार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों कार, बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे से मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई।

घटना से नाराज कुछ युवकों ने पिकअप चालक की पिटाई शुरू कर दी, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। फिर घटना की सूचना पर कुसमी निवासी समाजसेवी अंबिकेश गुप्ता व कुसमी थाना से प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, विष्णुकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों व समाज सेवी ने नाराज लोगो को समझाइश देकर किसी तरह से मामला शांत कराया तथा चालक और वाहन स्वामी को वहां से सुरक्षित निकाला गया। इधर हादसे में घायल इस्तेखार उर्फ राजा व मंसूर आलम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में कुसमी पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।

पिकअप चालक व अन्य ने पी थी शराब

सड़क हादसे के समय पिकअप वाहन को चला रहे चालक सुनील पोर्ते व ट्रॉली में बैठे वाहन मालिक दिनेश बंजारे सहित अन्य लोग शराब के नशे में धुत थे। पिकअप वाहन में एक बोतल खुली हुई शराब व डिस्पोजल गिलास भी था। चालक द्वारा शराब का सेवन कर नशे की हालत में उतावलेपन से वाहन चलाने के कारण ही यह सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यदि वाहनों से टकरा कर दुर्घटनाकारित पिकअप नहीं रुकती तो शादी के लिए बनी पंडाल में भी घुस सकती थी। इससे और बड़ा हादसा होने की संभावना थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!