

केंद्र सरकार : ने Ujjwala Yojana 2025 का बड़ा विस्तार करते हुए महिलाओं के लिए एक नई सौगात का ऐलान किया है। अब 25 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम एक मील का पत्थर माना जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत इन कनेक्शनों को जारी करने की मंजूरी मिल गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि यह योजना माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाएगी और महिला सशक्तिकरण के संकल्प को और मजबूत करेगी।
10.60 करोड़ लोग होंगे लाभान्वित
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि इन 25 लाख नए कनेक्शनों के बाद उज्ज्वला परिवार का आकार बढ़कर 10.60 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी की महिलाओं के प्रति देवी दुर्गा जैसी सम्मान भावना का प्रतीक बताया।
हर कनेक्शन पर 2,050 रुपये का खर्च
पुरी ने बताया कि सरकार हर नए कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी। इसमें मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा और रेगुलेटर भी शामिल होगा। इसके अलावा उज्ज्वला परिवारों को 300 रुपये की सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। यानी 10.33 करोड़ से अधिक परिवार अब सिलेंडर केवल 553 रुपये में रिफिल करवा सकेंगे, जो वैश्विक कीमतों से भी कम है।
उज्ज्वला बनी रसोई क्रांति की मशाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना अब सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि रसोई क्रांति की मशाल है, जो देश के सुदूर इलाकों तक पहुंच चुकी है। इसने न केवल महिलाओं का जीवन आसान बनाया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त भी किया है।






















