बलौदाबाजार। जिले के खोखली बाईपास पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार क्रमांक CG 04 NH 1231 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खेत में पलट गई। रात में अंधेरा होने की वजह से दुर्घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल सकी और वाहन वहीं पड़ा रहा।

सुबह स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना का पता सुबह तब चला जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खेत में पलटी कार को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार के अंदर एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया।

मृतक की पहचान हुई, मर्ग कायम कर जांच शुरू

पुलिस ने मृतक की पहचान गोवर्धन, निवासी पड़कीडीह, थाना सुहेला के रूप में की है। प्रथम दृष्टया कार के अनियंत्रित होकर पलटने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!