

अंबिकापुर। सोशल मीडिया में दबंगई दिखाने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले दो युवकों को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों युवकों पर पहले से ही अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के दिशा-निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपराधिक छवि बनाकर दादागिरी दिखाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
पहला मामला
प्रार्थी हिमांशु गोयल निवासी बरेजपारा अंबिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 अगस्त को जब वह दुकान जाने के लिए निकला, तभी दो युवक बोरिंग मोटर के तार निकालने की कोशिश कर रहे थे। रोकने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट फेंककर हमला किया। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 527/25 धारा 333, 296, 351(3), 115(2), 3(5) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस ने आरोपी सैयद सैफ पिता सैयद सब्बी (उम्र 19 वर्ष), निवासी रसूलपुर, थाना अंबिकापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और उसके खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की कार्रवाई की गई। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है।
दूसरा मामला
प्रार्थी संजय गोयल निवासी अग्रसेन वार्ड अंबिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 अगस्त की रात एक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था और हाथ में चाकू लेकर धमका रहा था। रोकने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।मामले कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 622/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 305, 331 (4), 238 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस प्रकरण में आरोपी अरशद उर्फ आशु अंसारी पिता खुर्रम अंसारी (उम्र 20 वर्ष), निवासी बरेजपारा अंबिकापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी एवं अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील बनाकर आपराधिक छवि प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना कोतवाली की टीम — निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, जगसाय मरकाम, आरक्षक लालभुवन सिंह, संतोषी पांडेय, सचिन सिन्हा एवं जगेश्वर मरकाम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया को सकारात्मक दिशा में उपयोग करें और गलत रास्ते से दूर रहें। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने या हथियारों का प्रदर्शन करने पर अभिभावकों व संबंधित व्यक्तियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।






















