अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल बाइकर्स गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। साथ ही कुल 18 युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक एवं कानूनी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल जब्त कर 8 नाबालिगों के परिजनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस एवं साइबर सेल ने रातभर धरपकड़ अभियान चलाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दो युवक चाकू लहराते हुए बाइक रैली निकालते नजर आए थे, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया था।

पुलिस जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपियों अतुल ताम्रकार (21 वर्ष) और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित (18 वर्ष)को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।इसी दौरान 25 से 30 युवकों की बाइक रैली निकालने की घटना में शामिल अन्य 8 आरोपियों अक्षत अग्रवाल, समीर गुप्ता, नेहिल कार राजवाड़े, निशांत नगेशिया, आकाश झारिया, रोशन असावर, जय किशन दास और रोहित केडिया  को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए), धारा 170 व 126, 135 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।वहीं नाबालिग आरोपियों के परिजनों के खिलाफ एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबन हेतु पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस ने सभी युवकों को सख्त चेतावनी देते हुए आगे किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहने की हिदायत दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!