बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत  राजपुर मुख्य मार्ग में राजपुर के श्री राम ज्वैलर्स के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।पुलिस मामले की जांच में जुटी।

जानकारी के अनुसार राजपुर मेन रोड में अंबिकापुर से राजपुर की तरफ आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दोहना थाना शंकरगढ़ निवासी अभिषेक तिर्की पिता बेचन(29 वर्ष) और रोहित गुप्ता पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता ( 28 वर्ष)घायल हो गए। घटना दोपहर लगभग 1.30 की बताई जा रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन का चालक तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था साथ ही नशे में प्रतीत हो रहा था।पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!