धमतरी। शहर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला 6 मई 2025 का है, जब धमतरी के सोरिद नगर निवासी राजू सालोमान रायपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। अगले दिन सुबह घरेलू सहायिका ने घर का मुख्य ताला टूटा पाया और तुरंत मालिक को सूचना दी। राजू सालोमान ने लौटकर देखा कि घर के दरवाजे, कमरों और आलमारी के ताले तोड़े गए हैं और 40,000 रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं।

शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच शुरू की। इसी क्रम में 28 जुलाई को पुलिस ने बस्तर रोड, पुरूर बिजली कार्यालय के पास से दो संदिग्धों राजा खान और मोहम्मद दानिश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने धमतरी में चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 20 जुलाई को जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में भी अपने साथी सैफुद्दीन के साथ एक और चोरी को अंजाम दिया था। वहां से उन्होंने 20,000 रुपये नकद और चांदी के जेवरात चुराए। चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जबलपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छोड़ दिया और जेवरात को सैफुद्दीन उत्तर प्रदेश ले गया।

गिरफ्तार आरोपी:

मोहम्मद दानिश (22), निवासी नई बस्ती, बंदायूँ, यूपी

राजा खान (25), निवासी कबूलपुरा, बंदायूँ, यूपी

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!