

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी बरियों पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही सिंचाई मोटर पंप चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई लुबी और पलुगा कंपनी की मोटर पंप बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 14,300 बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देवनारायण सांडिल्य, निवासी ग्राम बधिमा ने 6 नवंबर 2025 को चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कुएं से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लुबी कंपनी का सिंचाई मोटर पंप चोरी कर लिया है। इसके साथ ही उनके पड़ोसी रामू सांडिल्य ने भी अपने पलुगा कंपनी के पंप चोरी होने की शिकायत की थी।पुलिस ने अपराध क्रमांक 249/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही सहरू सांडिल्य उर्फ बरी (28 वर्ष), निवासी ग्राम बधिमा, थाना राजपुर, एवं रमेश यादव (25 वर्ष), निवासी ग्राम चन्द्रमेदा, चौकी भैयाथान, जिला सूरजपुर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पंप चोरी की वारदात कबूल कर ली।आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों चोरी किए गए मोटर पंप जब्त कर कब्जे में ले लिया। बरामद पंपों की कुल कीमत लगभग 14,300 बताई गई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




















