रायपुर: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अर्जुन मेश्राम (18) और सुभाष (19) शामिल हैं। दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें खमतराई ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर पकड़ा।

मामला तब सामने आया जब कुंदन कुमार सोनवानी ने 31 जुलाई की रात अपनी होंडा एक्टिवा चोरी होने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई। एक्टिवा उनके मामा के नाम पर पंजीकृत थी और भनपुरी शराब भट्टी के सामने से चोरी हुई थी। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि दो युवक चोरी की एक्टिवा बेचने की कोशिश कर रहे हैं। दबिश देकर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने चार बाइक चोरी करना कबूल किया।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार वाहन बरामद किए – होंडा एक्टिवा, टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स, बॉक्सर और सुपर स्प्लेंडर। जब्त वाहनों की कीमत करीब ₹1,40,000 आंकी गई है।

रायपुर बाइक चोरी मामले में पुलिस की तत्परता से न सिर्फ वाहन बरामद हुए, बल्कि आम नागरिकों में भरोसा भी बढ़ा है। खमतराई पुलिस की इस कार्रवाई की शहरवासियों ने प्रशंसा की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!