सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामनगर पंचायत अंतर्गत मोहरा एनीकट में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नहाने के दौरान दो किशोर गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद से दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम ने देर शाम तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब गुरुवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।

जानकारी के अनुसार  सूरजपुर के भट्ठापारा मोहल्ला निवासी अविनाश देवांगन (15 वर्ष), पिता सुशील उर्फ बबलू देवांगन और भानु निषाद (15 वर्ष), पिता स्व. कन्हैया निषाद के रूप में हुई है। दोनों कुछ दोस्तों के साथ मोहरा एनीकट में नहाने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कुछ ही पलों में दोनों पानी में समा गए।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। चीख-पुकार और गम का माहौल वहां गहराया रहा। सूचना मिलने पर बिश्रामपुर पुलिस और सूरजपुर कोतवाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर सेना की डीडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन एनीकट में बारिश के कारण बढ़े जलस्तर, तेज बहाव और गहरे गड्ढों ने बचाव कार्य को बेहद मुश्किल बना दिया।देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिलने पर रेस्क्यू टीम वापस लौट गई।  गुरुवार 29 मई की सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!