

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तातापानी चौकी अंतर्गत ग्राम धनगांव स्थित मोबाइल दुकान में रात में चोरी करने वाले दो अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने चोरी किए गए सारे समान को बरामद कर दोनों अपचारी बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 06/07/2025 की रात ग्राम धनगांव में एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था। अगले दिन प्रार्थी अजय मंडल, निवासी ग्राम धनगांव, ने चौकी तातापानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसा और लगभग ₹90,000 मूल्य के 08 मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया है।
रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक: 105/2025, धारा 305(क), 331(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान दो संदेही अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। दोनों अपचारी बालकों के पास से 08 नग मोबाइल फोन कीमत 86,000, 03 नग स्पीकर कीमत ₹700,ईयरफोन कीमत ₹900 और अन्य सामग्री सहित कुल 92,000 का बरामद किया।पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को विधिवत गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया , जहाँ से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया।






















