जशपुर: जशपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे एक क्विंटल 21 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 36 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस की टीम ने लावाकेरा बैरियर पर घेराबंदी कर एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG 04 DR 6000) को रोका। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में पीले टेप में लिपटा 100 पैकेट अवैध गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार तस्करों की पहचान अशोक कुमार यादव (23), निवासी खैरटोली, थाना वेंकटनगर, जिला अनूपपुर (म.प्र.) और निलेश कुमार यादव (22), निवासी कुशीयारा, थाना भालूमाड़, जिला अनूपपुर (म.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांजा उड़ीसा के संबलपुर जिले से लाकर मध्यप्रदेश ले जाने की बात कबूल की है।पुलिस ने गांजा, वाहन और दोनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत तपकरा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फरसाबहार विवेक भगत, एएसआई नसीरुद्दीन अंसारी, प्रेमिका कुजूर, दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक शिवशंकर राम, धीरेंद्र मधुकर, शोभनाथ सिंह व सैनिक जीवन मुंडू की अहम भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत् 01 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा। नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!