बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के मामले में एक आदतन एवं शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक नहीं बल्कि दो मोटरसायकलें बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अनिल कुमार पिता रमेश (27 वर्ष) निवासी ग्राम सेमरा ने दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी मोटरसायकल (क्रमांक CG 15 DR 9346, काले रंग की होंडा साइन) को रोज की तरह अपनी दुकान के सामने रिंग रोड, सेमरा में खड़ा किया था। दिनांक 16 जुलाई की रात 11:30 बजे से लेकर 17 जुलाई की सुबह 6 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने मोटरसायकल को चोरी कर लिया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 57/2025 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी ईम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदेही रैनुल अंसारी पिता हामिद अंसारी उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 11 कुसमी, जरहाटोंगरी जंगल में छिपा है। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 16 जुलाई की रात करीब 1:30 बजे उक्त मोटरसायकल को चोरी किया और उसे सरईडीह निवासी सजाद अंसारी को मात्र 1000 रुपये में बेच दिया।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि पूर्व में उसने जोजोपारा, सेमरा और शंकरगढ़ जमड़ी क्षेत्र से भी कई मोटरसायकलें चोरी की हैं और सभी को सजाद अंसारी को ही बेचा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गई होंडा साइन (CG 15 DR 9346) एवं सुपर स्प्लेंडर मोटरसायकल को बरामद कर लिया।वहीं, मामले का दूसरा आरोपी सजाद अंसारी फरार है, जिसकी तलाश लगातार जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, सुकेश एक्का, संजय साहू, देवचंद पैकरा एवं मनोज लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!