अंबिकापुर: अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चठिरमा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ। कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए, और सवार लोग सीटों से उछल पड़े। पीछे बैठी 17 वर्षीय छात्रा सारिका मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। वह उर्दूलाइन स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और तीन दिन पहले बिना बताए घर से निकली थी। इस घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष तीन घायलों को मिशन, महावीर और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस को मौके से हादसे का CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें स्कॉर्पियो के तेज रफ्तार में सड़क से फिसलते हुए पेड़ से टकराने का दृश्य कैद हुआ है। स्कॉर्पियो अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!