बीजापुर: बीजापुर  जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार को तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग के बीच उस वक्त हुई जब जवानों की टीम आरएसओ ड्यूटी पर निकली थी।

जानकारी के अनुसार, केरिपु 229 की टीम आवापल्ली–बासागुड़ा मार्ग पर नियमित सुरक्षा गश्त (RSO ड्यूटी) के लिए निकली थी। इसी दौरान तिमापुर-मुरदण्डा मार्ग पर माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी की चपेट में वाहन आ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और दो जवान घायल हो गए।घायल जवानों को तत्काल मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है। फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल के आसपास सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। वहीं, पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!