अम्बिकापुर: सरगुजा जिले के थाना लखनपुर पुलिस ने लगातार जांच-पड़ताल के बाद पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्रामीणों को चिटफंड के झांसे में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि कनिका मैती (56) और स्वप्न राय (55) को गिरफ्तार किया गया है। मामले का मुख्य आरोपी अनुकूल मैती की 2020 में मृत्यु हो चुकी है। फुलेश्वरी बुनकर, निवासी मदगुरी, जिला बलरामपुर, ने 28 जुलाई 2023 को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2011 में MEGA MOULD INDIA LTD और उसके सम्बद्ध कंपनियों के संचालकों ने लखनपुर क्षेत्र समेत सरगुजा संभाग के ग्रामीणों से निवेश कराकर पावती एवं डिवेयर सर्टिफिकेट देकर पैसा जमा कराया। कंपनी ने करीब छह माह तक क्षेत्र में एजेंट और पदाधिकारी नियुक्त कर अधिकांश ग्रामीणों से पैसे वसूल किए। प्रार्थी ने भी 15 फरवरी 2011 को अंबिकापुर कार्यालय में 5 लाख रुपये जमा कराए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थियों और गवाहों के बयान दर्ज किए और कंपनियों के ब्रांड पेपर व पावती जप्त किए। लगातार निगरानी और छानबीन के बाद आरोपियों को कलकत्ता में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी कंपनी की विभिन्न शाखाओं और खातों के माध्यम से निवेशकों के पैसों का दुरुपयोग करते थे। मामला ठगी, धोखाधड़ी और चिटफंड कानून की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक के.के. यादव, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का और पुलिस टीम के अन्य सदस्य पूरे मामले में सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!