अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही ईंट-भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में नहाने उतरे दो मासूम छात्र डूब गए, जिससे मौके पर मातम पसर गया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों 10 वर्षीय छात्र छुट्टी में हॉस्टल से घर आए थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम कोरजा निवासी रविशंकर सिंह पिता लोचन सिंह और अनुराग सिंह पिता संतोष सिंह, दोनों हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। तीज व गणेश चतुर्थी पर मिली छुट्टी के चलते वे अपने घर आए थे। मंगलवार की दोपहर दोनों अपने एक साथी छात्र के साथ गांव स्थित ईंट-भट्ठे के पास पहुंचे। यहां बारिश का पानी मिट्टी निकालने से बने गड्ढों में भर गया था। तीनों बच्चे नहाने लगे। इसी दौरान रविशंकर और अनुराग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।उनके साथ मौजूद तीसरा छात्र भयभीत होकर गांव भाग आया और परिजनों को सूचना दी। बच्चों की तलाश में पहुंचे दादा ने कपड़े पहचानकर हादसे का अंदेशा जताया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और पुलिस को खबर दी। लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने ईंट-भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया गया कि मिट्टी निकालने के बाद गड्ढों को नहीं भरा गया, जिस कारण बारिश का पानी उसमें भर गया था। ऐसे में बच्चे नासमझी में नहाने उतर गए और हादसा हो गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!