

बलरामपुर/कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत मोबाइल व पैसा लूटने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि ग्राम केदली निवासी 18 वर्षीय
देवलाल राम पिता लक्ष्मण राम ने थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया था कि 30 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे दो युवक मिले उन्होंने कहा कि कुआं में मशीन डालना है एक आदमी की जरूरत है साथ चलो काम करने का मजदूरी देंगे ऐसा बोलकर दोनों युवक एक बाइक में साथ में बैठाकर सामरी रोड ले गए और जंगल के पास बाइक को रोककर जान से मारने की धमकी देकर जंगल तरफ ले गए और जंगल में पड़े डंडे उठाकर दिखाते हुए मार कर फेंक देंगे बोलकर दोनों ने जेब में रखा वीवो कंपनी की मोबाइल व 600 रुपए लूट लिए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घटना के बाद में जंगल से निकल कर रोड के पास काम कर रहे एक व्यक्ति से दोनों लड़कों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दोनों युवकों का नाम सुलेमान व इस्तखार उर्फ बाबू है। दोनों बाजारपारा कुसमी के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी सुलेमान निवासी बाजारपारा कुसमी व इस्तखार उर्फ बाबू निवासी ग्राम नवडीहा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।






















