

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के एक ट्रक ड्राइवर को निर्वस्त्र कर फार्म हाउस में बेरहमी से पीटने और अपमानित करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने जिस फार्म हाउस में पीड़ित को बंधक बनाया गया था, उसे भी सील कर दिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी खुर्शीद अहमद (34) पिछले दस वर्षों से जगदलपुर में कबाड़ी दुकान संचालक नितिन साहू के यहाँ ट्रक ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। 25 जुलाई को नितिन ने उसे एक ट्रक लेकर हैदराबाद भेजने को कहा, लेकिन जब खुर्शीद ने उसमें गैरकानूनी सामान ले जाने से इनकार कर दिया, तो नितिन के साथियों ने उसे साजिशन अगवा कर लिया।
आरोपियों ने खुर्शीद को सरगीपाल स्थित एक फार्म हाउस में ले जाकर बंधक बना लिया। उसे निर्वस्त्र कर नचाया गया और बेल्ट से पीटा गया। इस दौरान परिजनों को वीडियो कॉल कर मारपीट का सीधा प्रसारण किया गया और एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में उसे हैदराबाद ले जाकर जंगल में फेंक दिया गया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित की शिकायत पर 2 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई। जांच के दौरान फार्म हाउस से साक्ष्य जुटाने के बाद उसे सील कर दिया गया।
एसपी शलभ कुमार सिन्हा और एएसपी महेश्वर नाग के निर्देश पर बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर 1. नीलम नाग (22 वर्ष),2. संजू उर्फ पिंटू (22 वर्ष) दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, मुख्य आरोपी नितिन साहू सहित दो अन्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
पीड़ित खुर्शीद ने बताया कि जब तक नितिन के पिता दुकान चलाते थे, तब तक सब ठीक था। लेकिन बेटे के हाथ में कारोबार आने के बाद से वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हो गया है और कर्मचारियों पर दबाव बनाने लगा है।






















