बलरामपुर/राजपुर।राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा सागौन जंगल में वन विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में राजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। मामले में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।


थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि प्रार्थी प्रमीठ कुमार एक्का, निवासी ग्राम खटवा ब्रदर थाना पस्ता, ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे वे वन खंड कक्ष क्रमांक P-2758 में बाघ गणना हेतु ट्रांजिट लाइन तैयार कर रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक जंगल के भीतर शराब का सेवन करते दिखाई दिए। जब वनकर्मियों ने उन्हें अन्य स्थान पर जाकर शराब पीने की समझाइश दी, तो आरोपियों ने अभद्र गाली-गलौज करते हुए उनसे झूमाझटकी शुरू कर दी। इसके बाद पत्थर से हमला कर वनरक्षक प्रमीठ एक्का के सिर व चेहरे पर चोट पहुंचाई। आरोपियों ने प्रार्थी के वाहन सीजी 15 सीटी 0384 पर भी पथराव कर शीशा तोड़ दिया, जिससे लगभग 30–40 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 265/2025 के तहत आरोपियों पर धारा 296, 351(2), 115(2), 121(1), 132, 221, 324(4), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया।

मोबाइल फोन ने खोला राज़, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

हमले के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग निकले, लेकिन इसी दौरान मुख्य आरोपी का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया। पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल जब्त कर सायबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच में आरोपि 1. सूर्यप्रताप सिंह (23 वर्ष) पिता आनंद कुमार , निवासी दामोदरपुर थाना शंकरगढ़ 2. संतोष कुजूर (27 वर्ष), पिता अगनू राम निवासी दामोदरपुर थाना शंकरगढ़ की संलिप्तता पाई गई। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।दोनों आरोपियों को 3 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि मामले के एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उपनिरीक्षक सुबल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक सुरज सिंह तथा अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!