जशपुर: जशपुर में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पेशी के लिए ले जाए गए दो गंभीर आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)  शशि मोहन सिंह ने दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत आरोपी  नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा* को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी न्यायालय में पेशी हेतु ले जाया गया था। इन दोनों आरोपियों को आरक्षक क्रमांक 721 दिलीप बैरागी एवं आरक्षक क्रमांक 110 विपिन तिग्गा द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।हालांकि, पेशी के बाद जब आरोपियों को वापस लॉकअप में लाया जा रहा था, तब दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते आरोपी चकमा देकर भागने में सफल रहे। यह घटना पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के प्रति गंभीर असावधानी को दर्शाती है।इस लापरवाही के मद्देनज़र SSP ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र जशपुर में संबद्ध किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। साथ ही, मामले की प्राथमिक जांच का जिम्मा एसडीओपी जशपुर  चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!