

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन पर गौरेला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं एसडीओपी श्याम सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल अनूपपुर (मध्य प्रदेश) क्षेत्र में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही सोनू उर्फ अभिषेक कुशवाहा निवासी अमरकंटक जिला अनूपपुर को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी संतोष बघेल उर्फ भोलू एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर गौरेला थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल एवं एक ई-रिक्शा (क्रमांक CG 10 BS 1344) बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। चोरी के वाहनों को थाना गौरेला क्षेत्र से चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया।
गौरेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















